सिद्धार्थनगर/
दिनाँक 07.07.2020
*वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन एवं दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 323/2018 धारा- 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. से संबंधित वांछित अभियुक्त मनोज कुमार पाण्डेय उर्फ टाइगर पुत्र श्रीकृष्ण कुमार उर्फ किशुन उर्फ कृष्णा पाण्डेय निवासी भुलकी, थाना धर्मसिहवा, जनपद सन्तकबीर नगर हालमुकाम मोहल्ला- सिविल लाइन (वार्ड न0-06), सोनौली रोड, थाना फरेन्दा, जनपद- महराजगंज के बारे में जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त उपरोक्त मुख्यालय आया था।
फरेन्दा जाने के लिए हाइड्रिल तिराहा पर खड़े होकर वाहन का इन्तजार कर रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो गिरफ्तार किया जा सकता है । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर खड़े हुए व्यक्ति का नाम, पता, तस्दीक करने के उपरान्त नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
मनोज कुमार पाण्डेय उर्फ टाइगर पुत्र श्रीकृष्ण कुमार उर्फ किशुन उर्फ कृष्णा पाण्डेय निवासी भुलकी थाना धर्मसिहवा, जनपद सन्तकबीरनगर हालमुकाम…मोहल्ला सिविल लाइन वार्ड न0-06 सोनौली रोड, थाना फरेन्दा, जनपद महराजगंज।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 द्वारिका प्रसाद चौधरी प्रभारी चौकी जेल, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर
3- आरक्षी दीपक अग्निहोत्री थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी हिमांशु राय थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी विनोद कुमार थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।