सिद्धार्थनगर- दिनांक 25.09.2020
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में थाना इटवा पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.09.2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर चौखड़ा कुन्गाई मोड़ के पास से समय 10.05 बजे मु.अ.सं.- 179/2020 धारा- 343,376,506 भा.द.वि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामचन्दर पुत्र शिवकुमार ग्राम लटेरा, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त-
रामचन्दर पुत्र शिवकुमार, ग्राम लटेरा, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. वरि0उ0नि0 रामेश्वर यादव, थाना इटवा जनपद सि0नगर ।
2. हे0का0 श्रवण यादव, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)