मोहना/सिद्धार्थनगर दिनांक-15-06-2020
वांछित 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय/ जेल भेजा
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेशानुसार “वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान” के क्रम मे मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर एवं दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन मे विगत रात्रि 14/15-06-2020 को राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना मोहाना के नेतृत्व में मोहाना पुलिसबल द्वारा, थाना मोहाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 110/2020 धारा 147/148/307/323/504/506/188/269/270/34 भादवि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वांछित 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. मजीबुल्लहा पुत्र हसमुल्लाह निवासी बर्डपुर न-4 टोला जुडावनजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. बैतुल्लाह पुत्र हसमुल्लाह निवासी बर्डपुर न-4 टोला जुडावनजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. कलीम पुत्र मजीबुल्लाह निवासी बर्डपुर न-4 टोला जुडावनजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. नसीम पुत्र बैतुल्लाह निवासी बर्डपुर न-4 टोला जुडावनजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. सानू उर्फ सानुल्लाह पुत्र जाहिद अली निवासी बर्डपुर न-4 टोला जुडावनजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0नि0 विरेन्द्र कुमार यादव थाना मोहाना जनपद, सिद्धार्थनगर ।
2. मु0 आरक्षी शेषनाथ यादव, थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.आरक्षी रणविजय, थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. आरक्षी रतनदीप, थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर ।