Wed. Jan 1st, 2025

वाराणसी मंडल से सेवानिर्वृत होने वाले 31 कर्मचारियों को उनके समापक 13 करोड़ 42 लाख का भुगतान

blank

पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी/दिनांक 01 जुलाई 2024

वाराणसी मंडल से सेवानिर्वृत होने वाले 31 कर्मचारियों को उनके समापक 13 करोड़ 42 लाख का भुगतान

यूपी,वाराणसी 01 जुलाई 2024 मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव की निर्देशन में एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा रोशन लाल यादव के अध्यक्षता में 30 जून 2024 को सेवानिवृत होने वाले 31 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में उनके समापक धनराशि कुल 13 करोड़ 42 लाख का भुगतान किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा रोशन लाल यादव,मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय,सहायक मंडल वित्त प्रबंधक संजय मिश्रा समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा रोशन लाल यादव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज भारतीय रेलवे पर जो भी कीर्तिमान स्थापित हो रहे है उनमें रेलवे कर्मचारियों का महत्वपूर्ण भूमिका है,सेवानिर्वृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम,योगाभ्यास आदि करें और अपने बचे हुए समय को सामजिक एवं नैतिक दायित्वों की प्रतिपूर्ति करने में लगाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जाता है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव होता है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया।

इसके मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।

30 जून,2024 को सेवानिवृत होने वाले 31 कर्मचारियों में सुरेंद्र प्रसाद पांडे मुख्य टिकट निरीक्षक गोरखपुर, रविंद्र नाथ पांडे मुख्य टिकट निरीक्षक गोरखपुर, राकेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य कार्यालय अधीक्षक वाराणसी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मुख्य कार्यालय अधीक्षक वाराणसी, राजकुमार उपमुख टिकट निरीक्षक गोरखपुर,तजमुमुल हुसैन हमाल बेल्थरा रोड, एस आर जैसवाल स्टेशन अधीक्षक झूसी, आर एम त्रिपाठी स्टेशन अधीक्षक बैतालपुर, एम एन मिश्रा स्टेशन अधीक्षक, बकुल्हा, राधेश्याम सिंह गार्ड/वाराणसी,चन्द्रिका राण जे ई/आजमगढ़, इरशाद अहमद सफाई वाला/मऊ, राणा प्रताप सिंह मुख्य कार्यालय अधीक्षक गोरखपुर,ध्रुव सिगनल मऊ, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय एम सी एम गोरखपुर, मुना लाल तकनीशियन, बनारस,कृष्णा वती देवी विधुत, वाराणसी,विरेन्द्र सिंह विधुत/वाराणसी, जीता लाल सरोज,तकनीशियन बनारस,ईद अहमद सफाई वाला,वाराणसी,अब्दुल गफूर सफाई वाला,सीवान, लाल मुनि सफाई वाला,बेल्थरा रोड,फुलबदन एच ए, वाराणसी, राजेश कुमार एच ए, वाराणसी,अनिल कुमार गुप्ता सी से इंजी, पीवे,गोरखपुर, वी के शुक्ला सी से इंजी, पीवे सीवान,निरहू प्रसाद ट्रेक मेंटेनर- सलेमपुर,कपिल कुमार अस्थाना ट्रेक मेंटेनर-। आजमगढ़, फ्रांसीस मिंज ट्रेक मेंटेनर-। वाराणसी तथा मानिन्द्र नाथ सिंह कुशवाहा ट्रेक मेंटेनर-1V माधोसिंह आदि कर्मचारी शामिल थे।

अशोक कुमार/जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *