वाराणसी में भारी विरोध के बाद ओमप्रकाश राजभर ने वकीलों का कहा गुंडा/भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी
वाराणसी । सोमवार को ओम प्रकाश राजभर जैसे ही अपने बेटे और शिवपुर विधानसभा सीट से एसपी-एस.बी.एस.पी प्रत्याशी अरविंद राजभर के साथ नामांकन दाखिल करने वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उसी वक्त वहां मौजूद वकीलों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा, “अंदर” जान से मारने की धमकी दी गई और मंत्री के गिरेबान पर हाथ डाला गया है।
भारतीय जनता पार्टी गुंडई पर उतारू हो गई है।ओपी राजभर ने कहा काले कोट में अंदर गुंडे बैठे हुए हैं। मैं जिलाधिकारी और उत्तर प्रदेश के गृह विभाग से चाहूंगा कि ओम प्रकाश राजभर को भी पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए।”
इस बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ” जैसी करनी वैसी भरनी, ओमप्रकाश राजभर लगातार विवादित बातें कहकर लोगों की भावनाएं भड़काते हैं इसलिए उनका विरोध हुआ। लेकिन अधिवक्ता समाज को काले कोट वाला गुंडा कहना अत्यंत निंदनीय है। सुभासपा और सपा को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।