सिद्धार्थनगर/दिनाँक 10 दिसंबर 2023
#विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी..
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विकाशखंड बढ़नी/ढेबरुआ में
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों के बीच अपना संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की अपने संबोधन के द्वारा उपलब्धियों की जानकारी दी,तदोपरांत विधायक ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। तथा 02लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया तथा कुछ महिलाओं के बीच अन्न प्राशन एवं फल वितरित किया।
विधायक ने बताया कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सिर्फ एक यात्रा ही नहीं,यह पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने वाली संकल्प रूपी गाड़ी है,जो गरीबों और वंचितों को ”गारंटी वाली गाड़ी” गांव-गांव तक पहुंचेगी’ और उनको उनका हक,अधिकार व सम्मान दिलाएगी।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी धनंजय सिंह बढ़नी, शकील अहमद एडीओ पंचायत, राम सेवक एडीओ कृषी, सभी विभागों के पदाधिकारी, रामदास मौर्य (विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस), बब्लू चौबे प्रधान संघ अध्यक्ष बढ़नी, सूर्य प्रकाश पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि, रमेश मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थ पाठक, राजू शाही, सौरभ गुप्ता, राजू मौर्या, रामजी यादव, दिलीप पाण्डेय,राधेश्याम तिवारी,शिवा तिवारी, प्रदीप कमलापुरी, प्रशांत सिंह, श्रीमती सरिता यादव आंगनबाड़ी, श्रीमती संगीता सिंह आंगनबाड़ी,ओ.पी. यादव एमओ,विवेक मिश्रा बड़ौदा बैंक मैनेजर, सहित अन्य कई सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।