सिद्धार्थनगर-जोगिया/दिनाँक 17 मार्च 2023
विकाशखण्ड जोगिया में बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्रा ने ग्रहण किया अपना पदभार..
सिद्धार्थनगर। आज विकाशखण्ड जोगिया में शासन द्वारा नियुक्त नए बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्राको क्षेत्र पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीषचौधरी ने नव-नियुक्त बीडीओ को ब्लॉक के कर्मचारियों की उपस्थिति में उनका मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत किया,और हर सम्भव सहयोग करने का आश्वसन दिया।
इस मौके पर ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने नए बीडीओ के आने से काफी खुश दिखाई दिए, इसके पहले बीडीओ सतीश सिंह को जोगिया और मिठवल दोनों ब्लॉकों की जिम्मेदारी मिली थी,लेकिन अब उनकी जगह श्याम मुरली मनोहर मिश्रा संभालेंगे जोगिया ब्लॉक की जिम्मेदारी। वही नए बीडीओ के पदभार करते समय उनके स्वागत में उपस्थित ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने बारी बारी अपना परिचय दिया,और पूर्ण सहयोग करने का भरोशा दिया।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीषचौधरी,एपीओ मुकेश, एकाउन्टेन्ट अनिल, बड़े बाबू, सेक्रेटरी प्रदीप सिंह,रोजगार सेवक व मीडिया के लोग उपस्थिति रहे।