Sat. Jan 4th, 2025

विकाश खंड खुनियांव में भारत रत्न नेताजी सुबास चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर नमन किया…

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-23/01/2022

विकाश खंड खुनियांव में भारत रत्न नेताजी सुबास चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर नमन किया…

स्वतंत्रता आंदोलन को बल देने वाले भारत रत्न नेताजी सुबास चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ..

“तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर स्वतंत्रता आंदोलन को बल देने वाले वीर सपूत आजादी के महानायक सुबास चंद्र बोस की जयंती आज…

सिद्धार्थ नगर -जिला एकीकरण समिति, सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में विकाश खण्ड खुनियांव के चांद गर्ल्स इंटर कॉलेज टेउवा ग्रांट के कान्फ्रेंस हाल में स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी सपूत भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन पराक्रम दिवस रूप में तनवीर अहमद खान प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। प्रधानाचार्य तनवीर अहमद खान व उप प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा तथा जिला सह समन्वयक सिद्धार्थ शंकर व अन्य शिक्षकों तथा छात्र- छात्राओं ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर नमन किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भारतरत्न सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897को कटक में हुआ था। इनके पिता जानकीनाथ बोस तथा माता का नाम प्रभावती देवी था ।सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे महान नेता थे। उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। हम सभी को उनके महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना अप्रतिम योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिद्धार्थ शंकर ने कहा कि भारत रत्न सुभाष चन्द्र बोस ने जय हिन्द का नारा दिया था । ब्रिटिश हुकूमत के समय रंगून में उन्होंने कहा था कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर स्वतंत्रता आंदोलन को बल दिया।

1992 में भारत सरकार ने सुभाष चंद्र बोस को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया। हम सभी को भारत के ऐसे महान सपूत पर गर्व होना चाहिए।

उक्त अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पंकज मिश्र ,बरिष्ठ शिक्षक शिवपूजन तिवारी ,वेद प्रकाश शुक्ला , विजय पटेल तथा छात्र-छात्राएं अफसा अंजुम, अंशिका ,मोनिका,संध्या, सुनील गुप्ता समेत तमाम लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य ने स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया।

Related Post