Fri. Mar 28th, 2025

विकासखंड नौगढ़ के मदरहना में पशु आरोग्य मेला का किया गया आयोजन-अरुण कुमार प्रजापति

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 06 जनवरी 2024

विकासखंड नौगढ़ के मदरहना में पशु आरोग्य मेला का किया गया आयोजन-अरुण कुमार प्रजापति

सिद्धार्थनगर। पशुपालन विभाग में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला प्रदेश के सभी जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर लगाया जा रहा है। उसी के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड नौगढ़ में न्याय पंचायत बेल्टीकर के ग्राम सभा महादेव बुजुर्ग टोला मदरहना में आज नौगढ़ सदर के उप-मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राज बहादुर यादव के नेतृत्व में लगाया गया। पशु आरोग्य मेले का संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी नौगढ़ देहात के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, ग्राम सभा गनेरा के प्रधान चंद्रजीत जायसवाल तथा ग्राम सभा महादेव बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि के रूप में राम केवल शर्मा उपस्थित रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गोपूजन करके किया गया।

मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी गण आपके द्वार पर योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं इसी के क्रम में पशुपालन विभाग भी आपके दरवाजे पर पशु मेला लगाकर आपको अपने विभाग के योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रहा है।आप सभी पशुपालक भाइयों का इसका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।

उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजबहादुर यादव ने पशु आरोग्य मेलें को संबोधित करते हुए कहा कि हम पशुओं की बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर इसी प्रकार से पशु मेला लगाते रहेंगे तथा आप लोगों को सरकार के द्वारा दी गई निशुल्क दवाओं का भी वितरण करते रहेंगे।

पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकल्पित हैं कि हम आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके पशुओं की स्वास्थ्य की भी रक्षा करें तथा हम पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए समय-समय पर टीकाकरण अभियान,निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम और निशुल्क दवा वितरण के माध्यम से हम आपको लाभान्वित करने का काम करते रहेंगे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 38 बड़े गोवंश महिषवंश पशुओं तथा 186 बकरी के साथ-साथ 700 मुर्गियों के लिए भी निशुल्क क्रिमिनाशक दवा का वितरण किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 86 पशपालकों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान पशु आरोग्य मेले को सफल बनाने के लिए पशुपालक रामकेवल शर्मा, आशमा, संजय कुमार,स्वामी नाथ, शमशाद अली, इमाम अली सहित पशु चिकित्सालय नौगढ़ सदर की टीम में उमेश पांडे, अशोक कुमार, चंद्रजीत,नागेंद्र यादव,महेंद्र पाल उपस्थित रहे।

Related Post