सिद्धार्थनगर/दिनाँक 14 जुलाई 2023
विकासखंड बढ़नी के ग्राम पंचायत परसा दिवान में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में विधायक ने किया प्रतिभाग..
सिद्धार्थनगर। प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले शासन स्तर के ग्राम चौपाल कार्यक्रम में विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा दिवान में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। विधायक ने चौपाल कार्यक्रम में जनता की तमाम समस्याओं से अवगत हुए,उन्होंने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का शीघ्र निस्तारित कर कृत कार्यवाही से अवगत कराये। विधायक ने कहा कि चौपाल कार्यक्रम जो भी शिकायत क्षेत्र की जनता के तरफ से लगातार आ रही हैं उनको सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि शासन एवं प्रशासन के उपर जनता का विश्वास हमेशा बना रहे।
इस दौरान शासन स्तर से प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उनके मूल्यांकन व क्षेत्र में संभावित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर जनता की बुनियादी सुविधा से जुड़ी/बिजली, पानी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि सभी समस्याओं का निदान भी किया गया। इस दौरान विधायक ने चौपाल कार्यक्रम को संबोधित किया, तथा शासन द्वारा जारी किए गये स्मारिका का वितरण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त शोहरतगढ़, योगेन्द्र लाल भारती , खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, सी.डी.पी.ओ रविन्द्र यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ राकेश कुमार गुप्ता,एसडीओ (ए.जी) रामबसेवक ई0(लघु सिंचाई) राकेश मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी जगजीवन प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी अनूप रावत समेत कई अन्य सम्मानित जनता उपस्थिति रही।