Thu. Jan 2nd, 2025

विकासखंड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत परसिया में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम मे सीडीओ ने सुनी समस्याएँ

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/दिनाँक 29 अगस्त 2023

विकासखंड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत परसिया में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम मे सीडीओ ने सुनी समस्याएँ

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसिया में “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय व सामुदायिक शौचालय, राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड समेत ग्राम विद्दुतिकरण आदि योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई,ग्रामीण किस तरह से सरकार के द्वारा संचालित उन सभी लाभकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। चौपाल कार्यक्रम में निजी व सार्वजनिक समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निराकरण करने की बात कही गई।

चौपाल कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करना व सरकार द्वारा निःशुल्क सुविधाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। मु0वि0 अ0 ने यह भी कहा कि कि सबको अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु रोजमर्रा की आदतों में परिवर्तन की जरूरत है। जब महँगे पौष्टिक आहार नही उपलब्ध हों तो विकल्प के रूप में सीजनी फलों व अन्य खाद्य पदार्थों के सेवन से हम उसकी आपूर्ति कर सकते है।

मु0वि0अ0 द्वार संचारी रोग व दस्तक अभियान, एंटी लारवा छिड़काव, आंगनवाड़ी केंद्र स्थित शौचालय को सही कराने व उसमें बिजली-पानी की व्यवस्था सुदृढ़ीकरण करने, सामुदायिक शौचालय को दुरुस्त करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आशा व ग्राम प्रधान का संयुक्त खाता एक्टिव कराने की बात कही।

मु0वि0अ0 ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बगल बन रहे अतिरिक्त भवन के साथ स्कूली छत्राओं के शिक्षण व्यवस्था, रहन-सहन व मिल रही भोजन की गुणवत्ता को लेकर पूछताछ की। संदेहास्पद उत्तर मिलने पर उन्होंने विद्यालय के स्टोर रूम, किचन रूप आदि का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की बात कही।

मु0वि0अ0 ने ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनांतर्गत सीसी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और गुणवत्ता को लेकर जिम्मेदारों को हिदायत देते हुए कमियों को ठीक कराने के लिए निर्देशित किया।

खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याणकरी व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी, बीड़ीओ कृतिका अवस्थी द्वारा मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से समझाया गया।

पंचायतीराज प्रधान संगठन उ0प्र0 के सि0नगर जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा ने चौपाल की महत्ता को बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सभी विभाग के अधिकारी खुद आपके पास उपस्थित है। जिससे ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सके।

उक्त चौपाल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बीसीपीएम सुरेंद्र पाल ने आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना सहित हेल्थ वैलनेस सेन्टर पर मिली सुविधाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

विकास से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए राम सिंह ने पीएम आवास, मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी दी।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश चन्द ने राशन कार्ड और उससे मिलने वाले लाभ को लेकर कहा कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को 5 किग्रा प्रति यूनिट निःशुल्क दिया जा रहा है। साथ ही एमडीएम खाद्यान्न के बारे में जानकारी सहित उचित दर विक्रेता की दुकान से वितरण किये जाने वाले खाद्यान्न को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह प्लास्टिक का नही मेडिकेटेड चावल है, जिसमें आयरन, फोलिक एसिड युक्त मेडिकेटेड होता हैं। बाल विकास पुष्टाहार विभाग से सीडीपीओ ओमप्रकाश यादव ने अन्नप्राशन व गोदभराई, सम्भव समेत आँगन बाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

एडीओ पंचायत समाजकल्याण के प्रमोद कुमार ने पेंशन अभ्युदय योजना, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पेंशन योजनाओं में आ रही समस्याओं जैसे के.वाई.सी., एनपीसीआई लिंक से सम्बंधित समस्याओं ने निस्तारण के सुझाव दिए।

एनपीसीआई लिंक हेतु पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की बात कही। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए आरबीआई सीएफएल संतोष शुक्ला ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंसन योजना, सुकन्या योजना, साइबर सिक्योरिटी आदि की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम का संचालन सचिव राम सिंह ने किया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन पटेल, अनुराग पटेल, एडीओ पंचायत मोहन कुमार, एडीओ ए.जी राजीव सिंह, ग्राम प्रधान संध्या कुमारी, प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार, ग्राम प्रधान सुनील सिंह, अजीज अहमद, कमलेश दूबे, संजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि तकनीकी सहायक पीयूष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Post