सिद्धार्थनगर 06 फरवरी 2021
विकास कार्यो के क्रियान्वयन में माह दिसम्बर 2020 की जारी रैकिंग में जनपद सिद्धार्थनगर को मिला प्रथम स्थान
विकास कार्यो के क्रियान्वयन में माह दिसम्बर 2020 में जारी रैकिंग में जनपद सिद्धार्थनगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा विकास कार्यो के कुल 73 मानक जारी किये गये है जिसमें 45 मानको में जिले को ए श्रेणी, 06 मानको में बी श्रेणी, 10 मानको में डी0 श्रेणी तथा 12 मानको में एम श्रेणी के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विकास कार्यो के कियान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने समस्त अधिकारियों को बधाई दी है। इसके साथ ही समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे ही विकास कार्यो को प्राथमिकता से करे जिससे जनपद सिद्धार्थनगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)