सिद्धार्थनगर 03 जून 2020
*विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में हुई सम्पन्न
*
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा सम्बन्धित विभागों को प्रगति बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिया। इसके साथ ही साथ सभी अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण करते समय निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विधवा पेंशन की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि विधवा पेंशन किसी की लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि धान के बीज का 90 प्रतिशत वितरण करा दिया गया है जनपद में खाद की कमी नही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशाला में वर्नी कम्पोस्ट बनवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत शौचालय निर्माण की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालय निर्माण की प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मान-धन योजना, गौशाला की समीक्षा, पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा, शौचालय निर्माण की प्रगति एवं भुगतान, किसान सम्मान निधि, ड्रेस वितरण, छात्रवृत्ति योजना आदि की समीक्षा की गयी तथा संबधित अधिकारियों को प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जल निगम द्वारा कराये जा रहे पाइप पेय जल योजना की समीक्षा की गयी।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ब्लाकवार सर्वे कराने पर 988 खराब पाये गये जिसमें 635 रिबोर हो चुके है शेष पर कार्य चल रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड की फीडिंग 97.8 प्रतिशत हो चुकी है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रवासी श्रमिको का अस्थायी राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, अधि0अभि0 जल निगम पवन कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।