सिद्धार्थनगर 15 जून 2020
विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में हुई सम्पन्न
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने सभी विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा सम्बन्धित विभागों को प्रगति बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिया।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के फीडिंग कार्य में प्रगति लायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के टीकाकरण एवं गौशाला में पर्याप्त भूसा भण्डारण करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत शौचालय निर्माण जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालय निर्माण की प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, गौशाला की समीक्षा, पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा, शौचालय निर्माण की प्रगति एवं भुगतान, आदि की समीक्षा की गयी तथा संबधित अधिकारियों को प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेे।