Fri. Mar 28th, 2025

विकास खंड नौगढ़ के अंतर्गत ग्राम सभा खलीलपुर के टोला-जगदीशपुर एवं पुरैना में पशु शिविर का किया आयोजन–अरुण कुमार प्रजापति

सिद्धार्थनगर-दिनाँक 21 सितंबर 2022

विकास खंड नौगढ़ के अंतर्गत ग्राम सभा खलीलपुर के टोला-जगदीशपुर एवं पुरैना में पशु शिविर का किया आयोजन–अरुण कुमार प्रजापति

पशु शिविर के आयोजन में कुल 156 पशुओं की चिकित्सा की गई–अरुण कुमार प्रजापति

“पशु शिविर के आयोजन में दवा वितरण कर पशुपालकों को लंपी डिजीज बीमारी के बारे में दी गयी जानकारी”

सिद्धार्थनगर। विकास खंड नौगढ़ सदर के अंतर्गत ग्राम सभा खलीलपुर के टोला-जगदीशपुर और पुरैना आज विकास खंड नौगढ़ सदर के अंतर्गत ग्राम सभा खलीलपुर(टोला – जगदीशपुर और पुरैना) में पशु चिकित्सालय नौगढ़ सदर की टीम द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l पशु चिकित्सा शिविर डॉ आरबी यादव सर,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी – नौगढ़ सदर के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया, साथ में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति और वेक्सीनेटर अशोक कुमार उपस्थित रहे l पशु चिकित्सा शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्री सुभाष चौधरी द्वारा किया गया l पशु चिकित्सा शिविर में बड़े छोटे मिलाकर कुल 156 पशुओं की चिकित्सा की गई तथा कृमि नाशक दवा, पोकने की दवा एवं किलनी की दवा निशुल्क वितरण किया गया l डॉ आर बी यादव,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नौगढ़ सदर द्वारा वहां उपस्थित सभी पशुपालकों को वर्तमान में चल रहे लंपी डिजीज की जानकारी दी गई l अंत में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया l आयोजन किया गया।

पशु चिकित्सा शिविर डॉ आरबी यादव,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी – नौगढ़ सदर के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया,साथ में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति और वेक्सीनेटर अशोक कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे।

उक्त पशु चिकित्सा शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुभाष चौधरी द्वारा किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में बड़े छोटे मिलाकर कुल 156 पशुओं की चिकित्सा की गई तथा कृमि नाशक दवा,पोकने की दवा एवं किलनी की दवा निशुल्क वितरण किया गया।

डॉ आर बी यादव,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नौगढ़ सदर द्वारा सभी पशुपालकों को वर्तमान में चल रहे लंपी डिजीज जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रेस विज्ञप्ति :–
पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति द्वारा प्रेषित…

Related Post