Tue. Jan 7th, 2025

विकास खंड बढ़नी अंतर्गत रोमनदेई में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय वर्मा ने ग्राम चौपाल कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

सिद्धार्थनगर,बढ़नी/दिनाँक 08 सितंबर 2023

विकास खंड बढ़नी अंतर्गत रोमनदेई में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय वर्मा ने ग्राम चौपाल कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

blank blank

विकास खंड बढ़नी अंतर्गत रोमनदेई में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने शासन स्तर पर आयोजित “गाँव की समस्या का गाँव में ही समाधान” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग। उक्त आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जनता की समस्याओं को सुना गया।

ग्राम चौपाल में जनता के हित से जुड़े तमाम समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के उपस्थित में करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ मे यह भी निर्देश दिया गया कि अधूरे शिकायतों का भी निस्तारण एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाए ताकि जनता के बीच शासन प्रशासन के बीच समन्वय कायम रहे।

विधायक ने कहा कि जनता के हितों का लाभ सुनिश्चित करने हेतु तत्काल उसके निदान के लिए वहीं पर उचित पहल किया गया। आज इस ग्राम चौपाल कार्यक्रम दौरान काफी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान किया।

आज इस ग्राम चौपाल कार्यक्रम में एसडीएम प्रदीप कुमार यादव,खंण्ड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद, एमओआईसी डॉ अविनाश चौधरी, एडीओ पंचायत शकील अहमद, पशुधनप्रसार अधिकारी शनि चौधरी,लेखपाल शिव कुमार यादव,लेखपाल रामपूजन यादव, ग्राम प्रधान अब्दुल करीम खान समेत कई अन्य सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464