सिद्धार्थनगर 01 मई 2022
विकास खंड-शोहरतगढ़ में मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थी से बात की
सिद्धार्थनगर–मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के साथ ग्राम पंचायत परसिया विकास खण्ड शोहरतगढ़ में बने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की लाभार्थी श्रीमती पुनीता पाठक से बात किया, मंत्री ने लाभार्थी से पूछा कि आपको सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओ का लाभ मिलता है। इस पर लाभार्थी द्वारा बताया गया कि हमारे पास रहने के लिए पहले घर नही था। अब प्रधानमंत्री आवास मिल गया है जिसमें हम और हमारे परिवार खुशी से रहते है। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अन्य संबधित अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।