विजनौर/उत्तरप्रदेश-31-12-2020
विजनौर के आवास विकास कॉलोनी स्थित नाले में गिरी गौमाता को राष्ट्रीय गौ रक्षक दल बिजनौर एवम पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों की मदत से गौ-माता किया गया रेस्क्यू
आज बिजनौर के आवास विकास कॉलोनी में नाले में एक गौ माता गिर गई जिसकी सूचना राष्ट्रीय गौ रक्षक दल बिजनौर को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची राष्ट्रीय गौ रक्षक दल एवं पुलिस प्रशासन 112 की मदद एवं आवास विकास स्थित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा गौमाता को रेस्क्यू किया गया जिसमें नगर पालिका को भी सूचित किया गया था उसका कोई सहयोग नहीं मिला जिससे पता चलता है की गोवंश को लेकर के नगर पालिका प्रशासन गोवंश के प्रति कोई रुचि नहीं रखता है कि नगर पालिका प्रशासन सुनकर अनसुनी करता है, उससे प्रतीत होता है कि वह गोवंश को लेकर के लापरवाह है जिससे राष्ट्रीय रक्षक दल में बड़ी निराशा है। राष्ट्रीय गो रक्षक दल नगर प्रशासन के खिलाफ रेस्क्यू टीम को लेकर के मोर्चा खोलेगा।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)
——————————————-
(राष्ट्रीय गौरक्षक दल उत्तरप्रदेश मीडिया प्रभारी विजयकुमारमिश्रा –)