*प्रेस नोट
सिद्धार्थनगर*
दिनांक 03-06-2020*
*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियो के साथ कैंप कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारियो के साथ गोष्ठी कर दिए सम्बंधित को आवशयक दिशा निर्देश*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ कैम्प कार्यालय पर मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व डुमरियागंज सर्किल में तैनात हेड पेशी/अपराध मुंशी व जाँच मुंशी/ आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये ।*
*महोदय द्वारा निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*
01- लम्बित प्रारंभिक जांच का विवरण ।
02- 14(1), 14(2), विभागीय कार्यवाही का विवरण ।
03- लम्बित शिकायती प्रार्थना-पत्रों का विवरण ।
04- सर्किल के समस्त थानों पर विवेचनाओं का थानावार विवरण ।
05- अनावरण हेतु शेष लम्बित अभियोगों का विवरण ।
06- 06 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोगों का विवरण ।
07- धोखाधड़ी (419,420 भादवि0) और आईटी एक्ट के लम्बित अभियोगों का विवरण ।
08- फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण ।
09- ईओडब्ल्यू/सीबीसीआईडी/भ्रष्टाचार संगठन एवं अन्य इकाइयों में प्रचलित अभियोगों की वर्तमान स्थिति का विवरण ।
10- यूपी काप, 1090, ट्विटर के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण वं पंजीकृत अभियोगों का विवरण ।
11- एस.आर. केस के वांछित अभियुक्तों का विवरण ।
12- समस्त प्रकार के वांछित अभियुक्तों का विवरण । (एस.आर. केस के वांछित को छोड़कर)
13- पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु किये गये प्रयास का विवरण ।
14- मफरुर में चालान वांछित अभियुक्तों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी का विवरण ।
15- चिन्हित किये गये टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।
16- नामजद/प्रकाश मे आये अभियुक्तों का गैंग पंजीकरण एवं डोजियर का विवरण ।
17- गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में शामिल अभियुक्तों की अवैध संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्यवाही का विवरण ।
18- त्रिनेत्र ऐप पर फीड किये गये अभियुक्तों का वितरण ।
19- नवीन बीट प्रणाली के कार्यान्वयन के संबंध में की गई तैयारियों का विवरण ।
20- थाना एवं सदर मालखाने में लंबित/निस्तारित मालों का विवरण ।
21- थानों में एआरटीओ द्वारा खड़े कराये गए वाहनों का विवरण तथा निस्तारण एवं नीलामी की स्थिति का विवरण ।
22- एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण ।
23- विगत 05 वर्षों में संपत्ति से संबंधित अपराधों में नागजद/प्रकाश में आए अपराधियों का सत्यापन और उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।
24- अपमिश्रित/अवैध/कच्ची शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम एवं कृत कार्यवाही का विवरण ।
25- सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब / मदिरापान करने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 34 (1)6, धारा 290 और 510 भादवि0 के अन्तर्गत कृत कार्यवाही का विवरण ।
26- दिनांक 01.01.2020 से 31.05.2020 तक खोले गये कुल एच एस का श्रेणीवार विवरण एवं प्रस्तावित माह जून में खोले जाने हेतु प्रस्तावित एच एस का विवरण ।
27- वर्ष 2017,2018,2019 तथा 2020 में अब तक गोवध अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में नामजद / प्रकाश में आयें अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, खोले गये हिस्ट्रीशीट एवं उनका तैयार किए गए डोजियर का विवरण ।
28- IGRS पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का विवरण ।
29- ज्वलंतशील भूमि-विवाद का विवरण ।
30- सीमा पर तस्करी की रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाही का विवरण ।
31- थाना / पुलिस चौकी पर नियुक्त बल का ऑडिट एवं उनके दायित्व/टास्क का विवरण ।
32- थाना / पुलिस चौकी पर साप्ताहिक ड्यूटी चार्ट के अनुपालन का विवरण ।
33- थाना / पुलिस चौकी पर उपलब्ध असलहा, कारतूस एवं दंगा नियंत्रण उपकरण की उपलब्धता एवं कार्यक्षमता का विवरण ।
34- थाना / पुलिस चौकी क्षेत्र में चिन्हित हाट – स्पॉट, नाका एवं क्लस्टर का विवरण ।
35- थाना / पुलिस चौकी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केंन्द्रों, डाकघरों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों का विवरण ।
36- जेल से रिहा हुए अपराधियों एवं उनका सत्यापन एवं उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।
37- बरामदगी हेतु शेष अपहृत / लापता (बच्चों / लड़कियों / व्यक्तियों) की बरामदगी हेतु की गयी कार्यवाही का विवरण ।
38- लॉकडाउन के उल्लंघन पर कृत कार्यवाही हेतु निर्धारित 18 बिंदुओं पर की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण ।
39- सर्किल क्षेत्र में स्थित कॉरेंटाइन सेंटर और उसमें रखे गये व्यक्तियों आदि का विवरण ।
40- उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2020 के स्तम्भ की धारा 3. 4, 5 के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कृत कार्यवाही का थानावार विवरण ।
41- चिन्हित हॉटस्पॉट के संबंध में निर्धारित प्रारूप 1, 2, 3 में कृत कार्यवाही का विवरण ।
42- बाहर जनपद / राज्य से श्रमिकों / मजदूरों को अवैध रूप से लाने वाले व्यक्तियों और उनके वाहनों के विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।