*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 06.06-2020*
*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा महिला सम्बन्धी विवादों व शिकायती प्रार्थना पत्र के निश्तारण के क्रम में दो परिवारों को विखरने से बचाया*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ” महिला संबंधित विवादों व शिकायती प्रार्थना पत्रों ” के निस्तारण के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक 6 जून 2020 को श्रीमती रेशमा पत्नी नंदलाल निवासी अहिरौली पड़री थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा पारिवारिक मतभेद पति-पत्नी के विवाद के संबंध में प्रार्थन- पत्र दिया गया, जिस पर रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के निस्तारण हेतु उ0नि0 रमाकांत सरोज, महिला आरक्षी संगीता व महिला आरक्षी सुजाता राव को लगाया गया । मामले को उ0नि0 व महिला आरक्षीगण के सूझबूझ से नवदंपत्ति श्रीमती रेशमा पत्नी नंदलाल व नंदलाल जो विगत 1.5 वर्षों से पारिवारिक मतभेद के कारण अलग रह रहे थे परिवार बिखरने की कगार पर पहुंच गया था । परंतु पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के उपरांत नवदंपति एक साथ रहने को तैयार हो गए और नया जीवन शुरू करने के लिए खुशी-खुशी राजी होकर अपने घर गए ।*