Thu. Mar 27th, 2025

विद्युत कार्यालय सहायक संघके तत्वाधान में विद्युत विभाग में कार्यरत कार्यकारी सहायक संवर्ग के कार्मिकों की बैठक हुई सम्पन्न,जय सिंह चौधरी सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष

प्रेस सूचना:-विद्युत कार्यालय सहायक संघ- दिनाँक/09 फरवरी 2021

विद्युत कार्यालय सहायक संघके तत्वाधान में विद्युत विभाग में कार्यरत कार्यकारी सहायक संवर्ग के कार्मिकों की बैठक हुई सम्पन्न,जय सिंह चौधरी सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्षblank

विद्युत कार्यालय सहायक संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 09.02.2021 सिद्धार्थ नगर में विद्युत विभाग में कार्यरत कार्यकारी सहायक संवर्ग के कार्मिकों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आम सहमति से सिद्धार्थ नगर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक जय सिंह चौधरी अध्यक्ष, अरुण कुमार द्विवेदी उपाध्यक्ष,अभिषेक श्रीवास्तव महामंत्री, बृजेश कुमार राज, संयुक्त मंत्री, जयेन्द्र चौबे संगठन मंत्री, अविनाश कुमार कार्यालय मंत्री, सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रचार मन्त्री पद पर अखिलेश का चयन हुआ। इस दौरान विद्युत कार्यालय सहायक संघ के केंद्रीय महासचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव पूर्वांचल अध्यक्ष, रमा शंकर पाल पूर्वांचल महासचिव, राजीव मिश्रा पूर्वांचल उपाध्यक्ष, प्रशांत रघुवंशी एवं नवचयनित कार्यकारी सहायक प्रभारी पंकज यादव भी उपस्थित थे। सम्पन्न सभा को सम्बोधित करते हुए सभी ने एक सुर में विद्युत विभाग के निजीकरण का विरोध करते हुए, उपभोक्ता हितों तथा रिक्त पदों पर पर तत्काल भर्ती (नई नियुक्ति) पर बल दिया।

*(अखिलेश चौरसिया)*जिला प्रचार मंत्री* *विद्युत कार्यालय सहायक संघ, सिद्धार्थ नगर*

*(न्यूज़ 7 इंडिया एडिटर इन कहिए विजयकुमारमिश्रा)*

Related Post