विद्युत विभाग की लापरवाही से 11 हजार के पोल में करंट उतरने से चार गोवंश नंदी बाबा की मृत्यु एवं दर्जन भर गौ वंश की हालत गंभीर

जनपद बदायूं की नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी के रामलीला मेला ग्राउंड मजार के पास स्थित विद्युत विभाग की लापरवाही से 11 हजार बोल्टज के पोल पर करंट उतरने से 4 गौवंशीय नंदी बाबा की उसमें चिपक कर मौके पर ही मृत्यु हो गई,एवं आधा दर्जनभर गौवंश चोटिल हो कर भाग गए, 4 नंदी बाबा का डॉ0 ए के पाठक की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर थाना फैजगंज बेहटा को सौंप दी जिसके बाद हलका इंचार्ज ने नजदीक ईंट भट्टे की जेसीबी मशीन मंगवाकर चारों नंदी बाबाओं का अंतिम संस्कार करा दिया, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने एसडीओ से लाइन जल्द ठीक कराने का आश्वासन प्राप्त किया। इधर 4 गौवंसिय नंदी बाबा की मौत पर लापरवाही से लोगों के प्रति राष्ट्रीय गौ रक्षक दल जिला टीम में भारी आक्रोश व्याप्त है।
राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राणा एवं गौ सेवक रवि शर्मा अंशु राणा कन्हैया मोनू ठाकुर प्रेम सिंह महिपाल सिंह पप्पू शर्मा हिमांशु जीतू भट्ट मेक सिंह राणा कल्लू राणा बंटू शर्मा व महिपाल आर्य आदि गौ भक्त मौजूद रहे।
(राष्ट्रीय गौ रक्षक दल बदायूँ से राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राणा गौबंश रक्षक द्वारा सराहनीय कार्य——)