Fri. Feb 7th, 2025

विधानसभा की समाप्ति पर विधान सभा अध्यक्ष हृदय- नारायण दीक्षित ने कहा सभी सदस्यों ने किया पूरा सहयोग

ब्रेकिंग न्यूज़/उत्तरप्रदेश-लखनऊ
दिनाँक-22-08-020

विधानसभा की समाप्ति पर विधान सभा अध्यक्ष हृदय- नारायण दीक्षित ने कहा सभी सदस्यों ने किया पूरा सहयोगblank

विधानसभा सत्र की समाप्ति पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का बयान,

विधानसभा के सभी सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया-ह्रदय नारायण दीक्षित,

यूपी देश की पहली विधानसभा बनी जहां सभी कर्मचारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया -ह्रदय नारायण दीक्षित,

5 वर्तमान सदस्यों का शोक मनाया-ह्रदय नारायण दीक्षित,

27 अध्यादेश को हमने इस सत्र में पारित किया-ह्रदय नारायण दीक्षित,

अल्पावधि के सत्र में कई याचिकाएं मिली उनको स्वीकार किया-ह्रदय नारायण दीक्षित,

धारा 351 और 301 याचिकाएं शत-प्रतिशत प्रस्तुत स्वीकृत की-ह्रदय नारायण दीक्षित,

हमने 34 सदस्यों की वर्चुअल उपस्थिति को भी स्वीकार किया-ह्रदय नारायण दीक्षित,

सत्ता पक्ष, विपक्ष और विधान सभा सचिवालय कर्मियों ने सत्र में पूरा सहयोग किया-ह्रदय नारायण दीक्षित,

(लखनऊ से विरेंदर कुमार की रिपोर्ट–)

Related Post

You Missed