Fri. Jan 10th, 2025

विधायक की व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के लिए ग्राम प्रधान लुचुइया डॉ पवन मिश्रा को भेजा नोटिस/10 दिनों में साक्ष्य देने को कहा

सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़/07अक्टूबर 2022

विधायक की व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के लिए ग्राम प्रधान लुचुइया डॉ पवन मिश्रा को भेजा नोटिस/10 दिनों में साक्ष्य देने को कहा

डॉ पवन मिश्रा द्वारा 10 दिनों के भीतर साक्ष्य न प्रस्तुत करने पर करूंगा मानहानि का दावा- विनय वर्मा विधायकblank blank blankblank

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के ऊपर पूर्व में डॉ पवन मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़ इकट्ठा कर मीडिया को बुलाकर व्यक्तिगत हमारे उपर प्रधानों से पैसे वसूली का व्यक्तिगत तौर पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया था। उसके बाद मेरे व्यक्तिगत साफ सुथरी छवि (चेहरे) को धूमिल करने का प्रयास एवं मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की भरपूर कोशिश ग्राम प्रधान जिलाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ.पवन मिश्रा द्वारा किया गया था।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उसी संदर्भ में आज हमारी लीगल टीम द्वारा मानहानि का नोटिस प्रेषित कर उन्हें भेज दिया गया है।और मेरे ऊपर व्यक्तिगत तौर पर लगाए गए आरोपों के साक्ष्य के साथ 10 दिनों में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।यदि ग्राम प्रधान लुचुइया डॉ पवन मिश्रा 10 दिन में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो उनके ऊपर एक साफ सुथरे छवि वाले विधायक की मानसम्मान को ठेस पहुचाने के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दूंगा।

विनय वर्मा-विधायक
302- शोहरतगढ़ विधानसभा
क्षेत्र-सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464