सिद्धार्थनगर शोहरतगढ/दिनांक 12 मार्च 2024
विधायक के अथक प्रयास से CHC शोहरतगढ में लगा आधुनिक डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन
हम जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं/झूठा वादा कर जनता को गुमराह करना हमारी आदत नहीं..विनय वर्मा
शोहरतगढ,सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा के अथक प्रयास से शासन द्वारा डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन
की सेवा उपलब्ध करवाने के लिए CHC शोहरतगढ में सेटअप होने के लिए रविवार को पहुंच गई है। इस मशीन के लग जाने से क्षेत्र के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। इस आधुनिक डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन के लग जाने से क्षेत्रवासियों को अब महंगे टेस्ट करवाने के लिए (गरीब,असहाय,मजबूर) लोगो को प्राइवेट में जाकर महंगा टेस्ट नहीं कराना पड़ेगा।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि इस तरह का आधुनिक अल्ट्रा साउंड मशीन जनपद में पहली बार लगा है,इसके लिए हम इस आधुनिक उपकरण व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को क्षेत्र व जनपदकी की जनता के तरफ से कृतज्ञता व आभार व्यक्त करता हुं। साथ ही विधायक ने जिला चिकित्सा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ में इस सेवा से लाभान्वित होने मरीजों को शुभकामना प्रेषित किया है।