सिद्धार्थनगर,शोहरतगढ़/दिनाँक-06 जनवरी 2023
विधायक के शिकायती पत्र का कमिश्नर ने लिया संज्ञान,सिल्ट सफाई में हुई अनियमितिता की दिए जांच के आदेश..
सिद्धार्थनगर। मंडलायुक्त बस्ती ने शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए नहरों की सिल्ट की सफाई के मामले में जांच का आदेश दिया है। विधायक ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई में सिंचाई विभाग द्वारा अनियमितिता की शिकायत की थी। उन्होंने वित्तीय अनियमितिता का भी आरोप लगाऐं हैं।
शोहरतगढ़ विधायक ने बस्ती मंडलायुक्त को पत्र भेजकर सि0नगर के अधिशाषी अभियंता आर के नेहरा पर अनियमितिता बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ने अपने चहेते ठीकेदारों को नहरों की सिल्ट सफाई का काम दे दिया था,ठेकेदारों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से सांठ-गांठ कर आपसी मिलीभगत से थोड़ी दूर तक कार्य करकर सरकारी धन का मिलकर आपस में बंदरबांट कर लिया। यही नही उन्होंने अवर अभियंता के निजी फर्म में भुगतान करने का भी आरोप लगाया है।
विधायक विनय वर्मा ने आरोप लगाया है कि पूर्व में ड्रेनेजखण्ड सि0नगर में तैनात S.Kसिंह का ट्रांसफर गोंडा जनपद में हो गया है,फिर भी अधिशाषी अभियंता आर के नेहरा के साथ मिलकर अभी भी S.K सिंह ड्रेनेजखण्ड सि0नगर का पूरा ठेका का कार्य वही अपने चहेते को देकर करवा रहै हैं। विधायक ने कहा कि जबसे आर के नेहरा जिले में अपना पदभार ग्रहण किये हैं ड्रेनेजखण्ड सि0नगर के (सिंचाई विभाग) को इन लोगों ने मिलकर दीमक की तरह जड़ में समा गए हैं।विभाग में उ0प्र0 की योगी सरकार के जीरो टॉलरेन्स के आदेशों को पालन करने के बजाय उनके फरमान को ठेंगा दिखाकर सिर्फ कागजों में कार्य दिखाकर फर्जी भुगतान हो जाता है। प्रदेश सरकार तो यही सोचती है कि हमने जिस परियोजना के लिए बजट दिया था,वह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ मौके पर जरूर होता होगा,लेकिन ड्रेनेजखण्ड सिंचाई विभाग सि0नगर में सही होने के बजाय उसके विपरीत कार्य होता है।
शोहरतगढ़ विधायक ने अधिशाषी अभियंता आर के नेहरा पर यह भी आरोप लगाया है कि जबसे इनकी तैनाती सि0नगर जनपद में हुई है तब से वह नियमों में फेरबदल कर प्रदत्त अधिकारों का लाभ उठाते हुए टेंडर पर कार्य करवा रहे हैं जो नियमतः गलत है। बाढ़ के पूर्व समय से सड़कों का बाढ़ से बचाने का कोई ठोस प्रयाश विभाग द्वारा नहीं किया गया,इसके वजह से क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
विधायक द्वारा किये गए इन सभी शिकायतों पर बस्ती मंडलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त बस्ती मण्डल को पत्र भेजकर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर बरती गई अनियमितिता कि जांच मंडलीय प्राविधिक परीक्षक तकनीकी संपरीक्षा प्रकोष्ठ से करवाने का निर्देश दिया है।