ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ
दिनाँक-30-07-020
विधायक निधि स्थगित करने और 30 फीसदी वेतन कटौती से सरकार को मिलेंगे 1509 करोड़ रुपये
लखनऊ से- डॉ.विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
विधायक निधि स्थगित करने और 30 फीसदी वेतन कटौती से सरकार को मिलेंगे 1509 करोड़ रुपये……कोरोना से जंग के लिए विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि (विधायक निधि) को वर्ष 2020-21 के लिए पहले ही स्थगित कर दिया गया है…..मुख्यमंत्री ने विधानमंडल के बजट सत्र में विधायक निधि को बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये करने की घोषणा की थी।
इस राशि को स्वीकार करते हुए कोविड केयर फंड में कुल 1509 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इस विधेयक के मसौदे को भी कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गई है।