सिद्धार्थनगर/दिनांक 13 जुलाई 2024
विधायक ने इटवा व शोहरतगढ तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण/वितरित किए लंच पैकेट
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज स्टीमर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया, तथा बाढ़ से पीड़ित बच्चो बुजुर्गों व महिलाओं को खाने का लंच पैकेट वितरण किया। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के बाढ़ से प्रभावित गांवों टोलों में पीड़ित जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की। इटवा तहसील क्षेत्र के भैंसाही जंगल में राहत सामग्री वितरित करने के बाद सोनबरसा घाट से शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद के करौता टोले तक स्टीमर के द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा बाढ़ से पीड़ित जनता से मुलाकात किया। इस दौरान विधायक ने लंच पैकेट वितरित किया। निरीक्षण के दौरान इटवा एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य एवं शोहरतगढ़ एसडीएम मनबहाल सिंह साथ में थे।