सिद्धार्थनगर/दिनाँक-08 अगस्त 2023
विधायक ने कठेला में आयुर्वेद अस्पताल के निर्माण के लिए आयुष राज्य मंत्री को दिया पत्र..
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य,सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र (दयालु) से मुलाकात किया। विधायक ने कहा कि कठेला बाजार निवासी श्यामू गुप्ता, ब्लॉक इटवा विधानसभा शोहरतगढ़ जनपद सि0नगर का स्वतः प्रार्थना पत्र देखने का कष्ट करें। उपरोक्त व्यक्ति श्यामू गुप्ता ने मिलकर अवगत कराया है कि इटवा क्षेत्र के कठेला बाजार में एक भी आयुर्वेदिक अस्पताल नहीं होने के कारण काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। ऐसे में एक आयुर्वेदिक अस्पताल की स्वीकृति मिल जाने से आम-जनमानस को काफी सुविधा हो जाएगी। आपको अवगत हो कि एक कार्यक्रम के दौरान आपके द्वारा अस्पताल का घोषणा भी किया जा चुका है।
विधायक विनय वर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य,सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र (दयालु) से विधानसभा क्षेत्र के आम-जनमानस के तरफ से निवेदन पूर्वक आग्रह किया है कि कृपया इस क्षेत्र में आयुर्वेद अस्पताल के निर्माण हेतु (जिसका की आपके द्वारा सार्वजनिक मंच से घोषणा किया जा चुका है) विभाग से संबंधित अधिकारी को आदेश प्रदान करने कष्ट करें,जिससे गरीब लोगों को नजदीक में इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके…।
संलग्नक यथोपरि:–
विनय वर्मा विधायक
302 विधानसभा शोहरतगढ़
जनपद :–सिद्धार्थनगर