सिद्धार्थनगर/दिनाँक-08 अगस्त 2023
विधायक ने जिग्नाधाम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन मंत्रीजयवीर सिंह को दिया पत्र.
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पर्यटन मंत्री उ0प्रदेश जयवीर सिंह से मुलाकात किया। उन्होंने जिग्नाधाम निवासी महंत विजय दास ब्लॉक इटवा,तहसील शोहरतगढ़ जनपद सि0नगर निवासी के द्वारा स्वतः प्रार्थना पत्र को देखने का कष्ट करें। उन्होंने विधायक विनय वर्मा को अवगत कराया है के लक्ष्मी नारायण भगवान का अति प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में दर्शनार्थी दूर-दूर से भगवान का दर्शन करने आते हैं। मंदिर काफी पुराना होने के कारण जीर्ण-शीर्ण हो गया है। यहां पर क्षेत्र का सबसे विशाल जिग्नाधाम के नाम से मेला भी लगता है जो कि जनपद में काफी मशहूर है। अतः इस अति प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन विकास (संबर्धन) योजना में चयनित कराकर इस मंदिर का भी विकाश करा दिया जाए।
शोहरतगढ़ विधायक ने पर्यटन मंत्री उ0प्रदेश जयवीर सिंह से निवेदन पूर्वक आग्रह किया है कि कृपया लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर (जिग्नाधाम) का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रभावी कदम कार्यवाही करने का कष्ट करें…।
संलग्नक–यथोपरि:–
विधायक विनय वर्मा
302 विधानसभा शोहरतगढ़
जनपद:–सिद्धार्थनगर