Sat. Mar 29th, 2025

विधायक ने डीएम से फोन पर की बात,पुलिस हमारे समर्थकों पर दबाव न बनाए

blank

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर- दिनांक 14 सिंतबर 2024

विधायक ने जिलाधिकारी को फोन से कराया अवगत/पुलिस कार्यकर्ताओं,व्यापारियों पर अनावश्यक रूप से दबाव न बनाए

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर: विधायक विनय वर्मा के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे करीब एक हफ्ता लगभग होने जा रहा है,इसी क्रम में उनको व्यापारियों के अलावा जनता का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। विधायक के धरने के समर्थन के क्रम में व्यापारी संगठनों ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है। विनय वर्मा ने कहा कि समर्थन प्राप्त होने की खबर मिलते ही आज ही शाम को शोहरतगढ़ थाना प्रभारी द्वारा मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाने के कृत्य किया गया। उसके बाद ढेबरुआ थाना प्रभारी शशांक ने हमारे सभासद के यहां जाकर व्यापारियों को डरा धमका कर मेरे समर्थन के विरोध में उनसे कोरे सफेद कागज़ पर बयान लिखवाने का गंदा खेल खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि धरने स्थल पर बैठे विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जैसे ही कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों को धमकाने की सूचना मिली हमने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को जनता के बीच में ही फोन कर सारी चीजों से अवगत करा दिया है। विधायक ने जिलाधिकारी से हुई बातचीत को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी डाल दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जिलाधिकारी सि0नगर को खुले तौर पर यह कह दिया है कि अगर मेरे किसी भी कार्यकर्ता को धमकाने के दौरान किसी भी तरह की उत्पीड़न या क्षति होती है तो इसके जिम्मेदार पुलिस कप्तान और उनके मातहतों की होगी।

विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी से कहा कि आप भी देख लीजिए कि जनपद सिद्धार्थनगर की पुलिसिया तंत्र सीधे सीधे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की छवि खराब कर रही है, हमने जिलाधिकारी से कहा पुलिस महकमा आम-जनता के सहयोग के लिए होता है ना कि उत्पीड़न व शोषण के लिए होता है,अगर इनके कार्यप्रणाली (रवैए) में सुधार नहीं हुआ तो लोगों का कानून व पुलिस दोनों के ऊपर से विश्वास खत्म हो जाएगा।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी से आग्रह पूर्वक कहा कि अगर पुलिस द्वारा यह गंदा खेल नही रोका गया तो मैं आपको बता देता हूँ कि पूरा जनपद सिद्धार्थनगर नगर इस धरना स्थल में शामिल हो जायेगा..जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि मैं नही चाहता हूं कि किसी तरह से ये शांतिपूर्ण धरना एक बड़ी मुहिम बने।महोदय आप अपने पुलिस कप्तान से लेकर निचले स्तर तक के पुलिस अधिकारियों के बेलगाम रैवये को काबू में कर लें,आखिर हम सब जनता के सेवक है,अगर जनता शांत से बैठी है तो पुलिस तंत्र जलती हुई आग में घी डालकर उतेजित करने का प्रयास ना करें। विधायक ने कहा कि हम सबको जनता के टैक्स के पैसे से तनख्वाह व सारी सुख सुविधा मिलता है,इसलिए हम सबको जनता के हित व सुरक्षा के बारे में ध्यान देना चाहिए,न की बेवजह कार्यकर्ता व समर्थन दे रहे व्यापारियों को परेशान करना चाहिए!!!!

भवदीय:- विधायक विनय वर्मा, 302 शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र,जनपद सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *