Thu. Mar 6th, 2025

विधायक ने ड्रेनेज खंड द्वारा कटान स्थल पर बन रहे अस्थाई ठोकर का निरीक्षण कर दिखाई हकीकत

सिद्धार्थनगर–दिनाँक 24 जून 2022

विधायक ने ड्रेनेज खंड द्वारा कटान स्थल पर बन रहे अस्थाई ठोकर का निरीक्षण कर दिखाई हकीकत

सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र 302 शोहरतगढ़ में स्थित बढ़नी ब्लॉक के खैरी शीतल प्रसाद ग्रामसभा बूढ़ी राप्ती व घोरही नदी के किनारे स्थित है। ग्रामसभा के टीकर व करौता टोले के मध्य घोरही नदी में कटान से रोकने के लिए 300 मीटर की दूरी के अस्थाई ठोकर ड्रेनेज खंड द्वारा लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है। जिसमें बोरियों में नदी के किनारे स्थित बालू/मिट्टी भरकर बांस के द्वारा रोका जा रहा है।

विधायक ने कहा कि दो दिन पूर्व हुए मामूली बारिश से नदी में आए थोड़े से पानी से बोरियों को रोकने के लिए लगे बांस टूटने लगे है। ग्रामीणों के मुताबिक इस प्रकार बनवाया गया ठोकर नदी के तेज बहाव में बह जायेगा। जिससे बरसात में बाढ़ का खतरा हमेशा बना रहेगा ।

उन्होंने कटान स्थल के निरीक्षण के दौरान कहा कि कटान को रोकने के लिए स्थाई उपाय की आवश्यकता है। उक्त स्थल से कुछ ही दूर तुलसियापुर- कठेला पीडब्ल्यूडी मार्ग के किनारे मटियार व झुंगहवा के बीच बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे दर्जनों सीमेंट के क्यूब रखे हैं।अगर‌ बोरियों में मिट्टी की जगह सीमेंट के क्यूब डाल दिया जाये तो कटान को रोका जा सकता है।विधायक ने कहा कि विभाग के जिम्मेदार उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करें।
विनय वर्मा विधायक
302,शोहरतगढ़ विधानसभा

Related Post

You Missed