बढ़नी,सिद्धार्थनगर/दिनाँक 05 नवम्बर 2023
विधायक ने बढ़नी के संसरी, ढ़ेकहरी बुजुर्ग में अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर नींव में पहला ईंट स्थापित किया..
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बढ़नी के संसरी, ढ़ेकहरी बुजुर्ग में प्रस्तावित अंत्येष्टि स्थल के भूमि पूजन/शिलान्यास के नींव का प्रथम ईंट अपने हाथों से स्थापित किया। इस अवसर पर वहाँ उपस्थित सभी सम्मानित जनों के बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की लगातार गति बनाये रखना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पांडे ने किया।
इस अवसर पर सिद्धार्थ शंकर पाठक (पूर्व मंडल अध्यक्ष) भानू प्रताप सिंह (पूर्व ज़िला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी) जाकीर हुसैन (प्रधान प्रतिनिधि सेसरी)उमेश यादव,मंगेश यादव, श्याम सलोने यादव, चन्द्रबली यादव (सेक्टर प्रभारी बढ़नी भाजपा)भोले शंकर यादव (बजरंग दल) कौशल यादव, रत्नेश सोनी, संतोष यादव, मुबारक, केसरी यादव,राकेश यादव, कंचन वर्मा, हरिराम निषाद, विजय पांडे, अनिल मिश्र, रामदास मौर्य, प्रमोद यादव समेत कई अन्य सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।