विधायक विनय वर्मा का बलिया में स्वर्णकार संघ द्वारा किया गया भव्य स्वागत..
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा बलिया में प्रस्तावित स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम से पहले प्रमोद वर्मा के आवास पहुँचा। वहाँ पहुँचने पर विधायक विनय वर्मा तथा कुछ अन्य सहयोगियों का स्वागत फूल माला तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विधायक विनय वर्मा ने गौशाला का भ्रमण कर गौमाता और अश्व को हरा चारा खिलाया। तत्पश्चात वहां अपने सभी सहयोगियों के साथ चाय पर चर्चा करते हुये एक दुसरे का कुशल क्षेम एवं कुछ और मुद्दों पर बातचीत किया.
इस दौरान प्रमोद सर्राफा , योगेश सर्राफा , विधायक मोहन वर्मा, हाटा अमित , श्रीमती रितू वर्मा, सिविल जज बिहार मुकेश वर्मा , मनोज वर्मा , गुड्डू,, नगर अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ अभिषेक सोनी ,जिला अध्यक्ष बलिया, हरीश वर्मा, जिला अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा भाजपा नोएडा, महेश चंद्र वर्मा,जयदीप सोनी, अधिवक्ता प्रतापगढ़ सभी सम्मानित जनों की उपस्थिति रही.