विधायक विनय वर्मा की पहल पर इटवा एसडीएम द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए बने देवदूत, मुहैया किये 2,000खाना,पानी, एवं विस्किट का पैकेट
सिद्धार्थनगर/दिनाँक 17 अक्टूबर 2022
“शोहरतगढ़ विधानसभा में बाढ़ के कारण कोई भी जनता भूखी नहीं रहेगी,हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी खाने पीने की मदद”– विनय वर्मा
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में आंशिक रुप से आने वाले क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों की सेवा-सुरक्षा तथा उन्हें खाना-पानी पहुँचाने हेतु कल रात को ही विधायक ने इटवा एसडीएम से बात कर सहायता बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री तथा प्रशासनिक सहयोग के लिए कहा था इसी क्रम में आज उनके तरफ से 2000 खाना का पैकेट मुहैया करवाया गया।
ग्राम चेचराफ बुजुर्ग का टोला अनरिया डीह तथा भैसाही जंगल में एसडीएम इटवा विकास कश्यप, थाना कठेला समय माता मंदिर इंस्पेक्टर सतीश सिंह,सत्य रंजन राज सिंह, क्षेत्रिय लेखपाल,सत्येन्द्र कुमार, सहायक लेखपाल तथा सभी समर्पित सहयोगियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना-पानी, फल, बिस्किट आदि जरुरत के सामानों का वितरण किया।
विधायक ने कहा कि इस दौरान काफ़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र की जनता- जनार्दन तथा छोटे-छोटे बच्चों की आँखों में व्याप्त भय को देखा,हमने उनके मन और दिल मे बैठे डर को मिटाकर उनके दिल में नई उम्मीद जगाने की हमारी कोशिश लगातार जारी रहेगी।
विधायक शोहरतगढ़ ने कहा कि हम इटवा के एस.डी.एम तथा उनके सभी सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूँ कि हमारे विधानसभा के अधिकार क्षेत्र से बाहर होकर भी उन्होंने इस हद तक हमारे इस प्रयास में अपना योगदान दिया,और यही उम्मीद हम अपने विधानसभा क्षेत्र के शासन के अधिकारियों से भी करते हैं। आशा है कि इटवा एस.डी.एम के सरहनीय कार्य देखकर शोहरतगढ़ विधानसभा के लोग भी बाढ़ पीड़ितों के मदद करने में सहयोग करेंगे।
“शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु प्रेषित”