Thu. Mar 13th, 2025

विधायक विनय वर्मा के पहल पर शोहरतगढ़ नगर पंचायत के असंतुष्ट सभासदों ने धरना समाप्त किया

सिद्धार्थनगर दिनाँक 12/11/2022

विधायक विनय वर्मा के पहल पर शोहरतगढ़ नगर पंचायत के असंतुष्ट सभासदों ने धरना समाप्त किया

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत दस सभासद नगर पंचायत में टेंडर तथा फाईलों को लेकर हो रही अनियमितताओं के चलते धरना-प्रदर्शन पर बैठे थे, शोहरतगढ़ विधायक उनके बीच पहुँचकर उनका धरना समाप्त करवाया एवं अधिशासी अधिकारी शोहरतगढ़ से बात कर इस विषय को संज्ञान में लेकर एडीएम, डीएम तथा अन्य अधिकारियों से बातचीत कर इनकी शिकायत को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। साथ में यह भी कहा कि नगर पंचायत में कोई भी फंड चुनाव से पहले ना दिया जाये इसके लिए विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया।blank

इस धरना प्रदर्शन में नियाज अहमद,संजीव कुमार जायसवाल, लालजी गौड़ मनोज कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता एवं सभासद प्रतिनिधिश्री अवधेश शर्मा जी, मो० अफसर अंसारी,रवि अग्रवाल, मुकेश गौड़, मो० अशरफ आदि शामिल थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464