विधायक विनय वर्मा के भगीरथ प्रयास से शोहरतगढ़ में बनेगा बस स्टेशन..
किसी भी क्षेत्र के विकास में पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक अहम कड़ी–विनय वर्मा
परिवहन मंत्री ने जिलाधिकारी सि0नगर को भूमि उपलब्ध कराने के लिए लिखा पत्र…विनय वर्मा
“परिवहन मंत्री से मिलकर बस स्टेशन के लिए वार्ता करते हुए शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा”
सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा अथक प्रयास से शोहरतगढ़ में बनेगा बस स्टेशन। उन्होंने शीत कालीन सत्र में प्रदेश के राज्य परिवहन मंत्री से मुलाकात कर पूर्व में दिए गए पत्र का हवाला देकर यातायात सुविधा की बेहतर बहाली को लेकर शोहरतगढ़ में बस स्टेशन बनवाने की मांग की थी।
शोहरतगढ़ विधायक ने बताया कि परिवहन मंत्री ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सि0नगर को भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ की जनता ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनकर मुझ पर अपना भरोसा जताया है। अब सम्मानित जनता के कर्ज को उतारने की जिम्मेदारी बनती है कि मैं अपना फर्ज पूरा कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूं।
विधायक ने कहा कि अब तक शोहरतगढ़ में जितने जनप्रतिनिधि को जनता ने चुना है सभी लोगो ने जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने कार्य किया है और उन्हें छला है। जिसके कारण यह क्षेत्र विकास से अभी तक अछूता रहा। लेकिन अब केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से पूरे क्षेत्र का बड़े स्तर पर विकास करूंगा।