Thu. Jan 30th, 2025

विधायक विनय वर्मा ने #अहिरौला में आयोजित ग्राम चौपाल में किया प्रतिभाग/सुनी जनता की समस्याएं.

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 04 जून 2023

विधायक विनय वर्मा ने #अहिरौला में आयोजित ग्राम चौपाल में किया प्रतिभाग/सुनी जनता की समस्याएं..

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत #अहिरौला में प्रायोजित कार्यक्रम “चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान चौपाल कार्यक्रम की रुप-रेखा #गाँव_की_समस्याओं_का_गाँव_में_ही_समाधान के तहत विधायक ने वहाँ उपस्थित जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निदान हेतु उनको आश्वस्त किया।
विधायक ने चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से अपने सम्मानित क्षेत्रवासियों से सीधे संपर्क स्थापित कर उनके निजी व उनके क्षेत्र की समस्याओं का निदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जगदंबिका शर्मा , प्रेमचंद पासवान, पूर्व प्रधान अनिल पासवान, सुनील चौधरी,श्याम प्रकाश, सुरेंद्र चौहान,अजय वरुण, रिजवान, सुरेंद्र शर्मा, रोहित कुमार, बंसीलाल, राकेश सैनी , बालेश्वर सैनी, विनोद कुमार कोरी, सत्यम पांडे , वाजिद ,चंद्रेश्वर,वीरेंद्र कुमार शर्मा,नरेश, मोनू शर्मा, संजय शर्मा,कमलेश,विनोद एवं अन्य सम्मानित जनत की उपस्थिति रही। इसके अलावा हमारे सहयोगियों, शुभचिंतकों तथा अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

Related Post