सिद्धार्थनगर/दिनाँक 13 जुलाई 2023
विधायक विनय वर्मा ने जे.ई/ए.ई.एस कीबैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री उ0प्रदेश से की बात.
विधायक विनय वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जे.ई/ए.ई.एस की बैठक में मुख्यमंत्री से जनसंख्या के हिसाब से बढ़नी CHC अस्पताल को उच्चीकृत करने की मांग की.
आज सिद्धार्थनगर में कलेक्ट्रेट सभागार में स्थित एन.आई.सी, की बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित जे.ई/ ए.ई.एस की बैठक में मुख्यमंत्री उ0प्र0 के मार्गदर्शन में संचारी रोग संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा हुई। विधायक ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिये मुख्यमंत्री से बात करने का अवसर प्राप्त हुआ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र बढ़नी में 2.5लाख लोगों पर 4 बेड की क्षमता का सी.एच.सी सेंटर अस्पताल है,विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उसकी क्षमता बढ़ाने और नये सी.एच.सी सेंटर के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तुरंत संज्ञान में डालने का आश्वासन दिया।
विधायक ने क्षेत्र में अवैध रुप से चल रहे अस्पतालों एवं झोला छाप डॉक्टरों पर नकेल कसने व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया, जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। विधायक ने इस सकारात्मक पहल के लिए मुख्यमंत्री उ0प्रदेश को क्षेत्र की जनता के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया…इस बैठक में जनपद में संचारी रोग के रोकथाम व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रमों को लेकर लोगों को मार्गदर्शित किया गया।
इस बैठक के दौरान डुमरियागंज सांसद जगदंबिकापाल,विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा,विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठ, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.के अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
विधायक/विनय वर्मा
302 विधानसभा,शोहरतगढ़