Wed. Jan 8th, 2025

विधायक विनय वर्मा ने किया बाँध कटान स्थल का निरीक्षण/बाढ़ से मैरुण्ड हुए गांव के लोगो से किया जनसंपर्क

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 14 अक्टूबर 2022

विधायक विनय वर्मा ने किया बाँध कटान स्थल का निरीक्षण/बाढ़ से मैरुण्ड हुए गांव के लोगो से किया जनसंपर्क

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम बैजनथा मे बंधा कटान हो जाने के कारण प्रभावित ग्राम सभा बैजनथा, नकाही, बरेनिया, भपसी, बटमला, बभनी , भैंसहवा, जमहरिया, शिर्सिया राजा, डबरा, शिर्सिया मिश्र, परसोहिया, खेतवल मिश्र, बंगवा , छपिया गंगवा, कुलंगवापुर, सेखुईया, कुसमहर, गायघाट, महरथा, गुलरिया, नगपरा, नगपरी, में पहुँचकर, उस पार फँसे क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर राहत सामग्री खाना-पानी व अन्य जरुरत के सामान का वितरण किया।

विधायक ने कहा कि इस कार्य मे हमको जनता एवं कार्यकर्ता के साथ सहयोगियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। अभी हम बाँध कटान वाले स्थान पर मौजूद होकर नाव के आने का इंतज़ार कर रहा हूँ। तत्पश्चात् पूरी तैयारी के साथ हम अपने विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता का हाल-चाल लेने के लिए उनके बीच मे जाऊंगा। प्रकृति की इस विनाशकारी बाढ़ विभीषिका में फंसे हुए लोगो के बीच जाकर उनको खाने पीने रहने के लिए उचित प्रबंध करवाऊंगा।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि अचानक प्राकृतिक आपदा से आई इस मुसीबत में जनता की हिम्मत बनाये रखने हेतु उक्त सभी गावों का भ्रमण कर जनता के बीच मे जाकर उन्हें यह विश्वास दिलाऊंगा कि इस दुःख की घड़ी में हम उनके साथ है।

blank

बंधा कटान एवं बाढ़ग्रस्त स्थल के निरीक्षण कार्यक्रम में सि0न0 जिलाधिकारी संजीव रंजन,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद,एडीएम,शोहरतगढ़ थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय व तमाम प्रशासन के लोग साथ मे मौजूद रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464