सिद्धार्थनगर/दिनाँक 06 जून 2023
विधायक विनय वर्मा ने चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत खिरकिया में किया रात्रि विश्राम
शोहरतगढ़ विधानसभा अंतर्गत विधायक विनय वर्मा दिन में ग्राम चौपाल कार्यक्रम करने के अलावा रात्रि में भी जहां पर अंतिम चौपाल कार्यक्रम समाप्त हुआ उसी ग्राम सभा मे चौपाल कर वहीं रात्रि विश्राम किये। विधायक ने ग्राम निवास में रात्रि विश्राम से लेकर सुबह में ही दैनिक क्रिया कलापों से निवृत्त होकर तथा स्नान-ध्यान किया। विधायक ने जहां पर रात्रि विश्राम किया वहां की कुछ तस्वीरें मीडिया के साथ उन्होंने साझा किया।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि हम एक बात स्पष्ट करना चाहते है कि हम इन तस्वीरों के माध्यम से मैं ना तो सहानुभूति बटोरना चाहता हूँ/और ना ही कोई दिखावा करना चाहता हूँ। हमारा उद्देश्य बस जनता जनार्दन के साथ साधारण रहन सहन के साथ लोगों के भीतर बैठे कुछ (अवधारणाओं) मानसिक दिवालियापन के भ्रामकता को तोड़ना चाहता हूं, हमरा प्रयाश है कि हम अपने और उनके अपने बीच की दूरियों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ लोगो को जोड़ने की दिशा में कार्यरत हूँ। उन्होंने कहा कि जितना ज़्यादा वक्त हम जनता के बीच मे साथ बितायेंगे उतना ज़्यादा हमको वह समझ पायेंगे।हमारा प्रयाश है कि इसी तरह वह हमें/और हम उन्हें जान पायेंगे।
विधायक ने कहा कि आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरकिया में रात्रि विश्राम किया तो देखा कि आज की सुबह कुछ अलग थी। ग्रामीण परिधानों तथा संसाधनों से खुद को तृप्त महसूस कर पुनः अपने तय कार्यक्रम के लिए अगले कार्यक्रम के लिए तैयार हो गया।
उन्होंने कहा कि हमारे इस यात्रा में हमारे साथ जुड़े रहने वाले सभी साथियों और ग्रामवासियों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।