Sun. Feb 2nd, 2025

विधायक विनय वर्मा ने चौपाल कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर मौके पर किया निदान

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 07 जुलाई 2023

विधायक विनय वर्मा ने चौपाल कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर मौके पर किया निदान

शोहरतगढ़ विधायक ने ग्राम पंचायत बड़गो में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में पीएम आवास के लाभार्थियों को वितरित किया चाबी.

शोहरतगढ़ विधायक ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को दी जानकारी..

सिद्धार्थनगर। आज दिनाँक 07 जुलाई 2023 को प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले शासन स्तर के ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़गो के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ। विधायक को आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।

इस चौपाल कार्यक्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं को शासन स्तर से प्रदत्त उनके क्रियान्वयन हेतु उनका ब्रीफिंग किया गया। तथा क्षेत्र में संभावित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई,तथा साथ साथ स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं का मौके पर निदान भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान एसडीएम प्रदीप यादव, बीडीओ नौगढ़ की उपस्थिति में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को उनके घर की चाभी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उप-ज़िलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी नौगढ़ अरुण कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी,लेखपाल शिवमूरत, सचिव अभिनव ओझा, ग्राम प्रधान विश्वनाथ शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य, संजय कसौधन, रत्नेश सोनी, विष्णु सिंह, प्रशांत सिंह, हरिश वर्मा समेत कई अन्य सम्मानित व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Related Post