सिद्धार्थनगर,शोहरतगढ़/दिनाँक 26 जून 2023
विधायक विनय वर्मा ने जलशक्ति मंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत..
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने 16 सूत्रीय माँग का पत्र सौंपा। मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा सोमवार को लखनऊ में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक झुलनीपुर झुंगहवा मार्ग का कार्य अभी तक शुरू नही किया गया।
विधायक ने बताया कि इसके अलावा कठेला तुलसियापुर मार्ग पर मटियार के पास स्थाई मरम्मत न कर मिट्टी से पाटकर उसपर खड़ंजा लगाकर छोड़ दिया गया है। विधायक ने बताया कि हर साल बाढ़ से प्रभावित रहने वाले तालकुंडा, खैरी शीतल प्रसाद ग्राम सभा के मुरव्वन डीह टोले में आने जाने का संपर्क मार्ग नहीं है जिससे बाढ़ के समय क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को आने जाने के लिए काफी दिक्कत होती है।
शोहरतगढ़ विधायक ने जलशक्ति मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें अवगत कराया कि बढ़नी ब्लॉक के अंतर्गत महादेव बुजुर्ग गांव से टीसम होते हुए धनौरी जाने वाले मार्ग पर घोरही नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो गया है जिसकी मरम्मत की तत्काल जरूरत है।
विधायक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण रिक्शा चालक उसकी पत्नी तथा दो पुत्रियों के बाढ़ में बह जाने के बाद प्रशासन अभी भी कुम्भकर्णी नीद में सो रहा है,प्रशासन अभी भी नहीं चेत रहा है। शायद दूसरी घटना होने का इंतजार कर रहा है। विधायक ने बताया कि जलशक्ति मंत्री ने जल्द ही उक्त कार्यो की हो रही शिथिलता पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
भवदीय:–302 विधानसभा शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु प्रेषित..