शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 01 नवम्बर 2022
विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र/सांसद/डीएम/सी डीओ के नाम के सिवाय/क्रीड़ाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय विधायको के सम्मान के साथ खिलवाड़ क्यो..
“शोहरतगढ़ विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर (विधायक) जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एक साजिश के तहत अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ जांच करवाकर उनके ऊपर की जाए कठोर कार्यवाही”– विनय वर्मा विधायक
“किसकी साजिश पर किया जा रहा जनप्रतिनिधियों का अपमान/साजिश कराने वालों के खिलाफ भी हो जांच –विनय वर्मा विधायक
“क्या क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री को सांसद/डीएम/सीडीओ का नाम याद रहा/सम्मानित क्षेत्रीय विधायकों का नाम न डालना,किसी की साजिश की तरफ इशारा कर रहा है??
“क्या क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री का अब विधायक का कार्य भी देखने का भी इरादा है??
किसके साजिश के कारण क्षेत्रीय विधायकों का किया गया अपमान/क्या आशुतोष अग्निहोत्री के नजरों में विधायक की कोई इज्जत नहीं…??
विषय:– मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के पत्र संख्या -15/एकीकरण/जयंती/2022-23 दिनाँक 31 अक्टूबर 2022 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस कार्यक्रम मनाने के दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। जिसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल भी होऊंगा।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि आज दिनाँक 31 अक्टूबर 2022 को क्रीड़ाधिकारी सिद्धार्थनगर आशुतोष अग्निहोत्री द्वारा उक्त कार्यक्रम की कॉपी देखा तो लगा कि उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायकों का नाम न छपवाना,और मात्र केवल डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल का केवल नाम छपवाना (डलवाना)/ एक साजिश की तरह किया गया प्रतीत हो रहा है।
जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के तरफ से सम्मान देना और क्रीड़ाधिकारी के द्वारा ऐसा कृत्य करना जनप्रतिनिधियों के प्रति उचित नहीं प्रतीत हो रहा है। अब तो मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूर्व के कार्यक्रमों में इस तरह का कृत्य किया जाता होगा। विधायक ने कहा कि जिसकी सूचना मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर/मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर को देता रहा हूँ। कुछ पर आपके द्वारा कार्यवाही भी की गई है। लेकिन अभी भी कुछ अधिकारी अभी भी सबक नहीं ले रहे हैं। यह घृणित कृत्य किसकी साजिश व इशारे परहो रहा है। जो जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जनप्रतिनिधि के साथ किये जा रहे खिलवाड़ को गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए मुझे भी अतिशीघ्र अवगत करवाने का कष्ट करें।
विनय वर्मा
विधायक 302 शोहरतगढ़
विधानसभा क्षेत्र