विधायक विनय वर्मा ने परिवहन राज्यमंत्री उ0प्रदेश से से किया मुलाकात
“विधायक की मांग पर परिवहन राज्यमंत्री ने बढ़नी में बस स्टेशन के निर्माण के लिए जिलाधिकारी सि0नगर को फोन कर निगम या परिवहन विभाग के नाम जमीन देने का दिया निर्देश..”
लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज शनिवार को लखनऊ में प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह से बढ़नी में बस स्टेशन के निर्माण करने के लिए मुलाकात किया। विधायक ने बताया कि मुलाकात के दौरान उनसे बताया कि बढ़नी में बहुप्रतीक्षित बस स्टेशन के निर्माण के लिए कई बार मांगपत्र दे चुका हूँ, लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही तहसील प्रशासन की तरफ से जमीन के लिए कोई सकारात्मक प्रयास न करने के कारण बस स्टेशन के लिए अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसके बाद मंत्री ने तुरंत ही सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन को फोन कर निगम या परिवहन विभाग के नाम जमीन देने का निर्देश दिया कि उसके बाद बस स्टेशन के लिए उ0प्रदेश शासन द्वारा धन आवंटित किया जाए।
विधायक ने बताया कि इसके अलावा परिवहन मंत्री को बताया कि बढ़नी से सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रयागराज में शिक्षारत हैं। इसके अलावा रोज दर्जनों क्षेत्रीय लोग हाईकोर्ट में मुकदमें की पैरवी व संगम स्नान के लिए भी प्रयागराज के लिए जाते हैं। लेकिन अभी तक बढ़नी से प्रयागराज के लिए न तो सीधी कोई बस सेवा है और न ही ट्रेन की सेवा है। प्रयागराज जाने के लिए लोगों को या तो गोरखपुर या फिर गोंडा जाना पड़ता है,इसलिए बढ़नी से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा की बहुत आवश्यकता है।
शोहरतगढ़ विधायक ने बताया कि इसके अलावा पूर्व में बढ़नी से गोरखपुर जाने के लिए सुबह बस से बस सेवा संचालन के लिए आग्रह किया गया था। लेकिन अभी तक बस सेवा नहीं संचालित नहीं हुआ । जिसके बाद मंत्री ने आर.एम कैलाश राम को तुरंत ही फोन कर बढ़नी से प्रयागराज के लिए रुट तय करने का निर्देश दिया, इसके अलावा बढ़नी से गोरखपुर के लिए बस संचालन शुरू (चलवाने) करने का निर्देश दिया,उनके द्वारा दिए गए इस अपार सहयोग व स्नेह के लिए शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता की तरफ से हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
विनय वर्मा विधायक शोहरतगढ़ 302 विधानसभा जनपद सिद्धार्थनगर