Sat. Feb 1st, 2025

विधायक विनय वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा में अतिरिक्त कक्ष के नींव का रखा प्रथम ईंट….

सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़/दिनाँक-08 फरवरी 2023

विधायक विनय वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा में अतिरिक्त कक्ष के नींव का रखा प्रथम ईंट….

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। विद्यालय प्रशासन द्वारा विधायक विनय वर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत-अभिनंदन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विधायक ने संबोधित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्वागत समारोह के बाद में विधायक ने पूजा पाठ व मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर अतिरिक्त कक्ष का प्रथम ईंट डालकर नींव रखा। विधायक ने अपने संबोधन कहा कि इस अतिरिक्त कक्षा के निर्माण हो जाने से लाभान्वित होने वाले सभी छात्रों एवं शिक्षकगणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।

Related Post