शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 30 जून 2022
विधायक विनय वर्मा ने बानगंगा बैराज के समीप हो रहे कटान का किया स्थलीय निरीक्षण..
सिद्धार्थनगर। आज शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत भदवा बगुलहवा के समीप बानगंगा बैराज में हो रहे कटान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नदियों में बढ़ रहे जल स्तर से कोई नुकसान या क्षति आमजनमानस को ना हो इसके लिये लगातार तत्परता से कटान पर नज़र बनाये हुये हैं.
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के एक्सईएन नेहरा से बातचीत कर नदी में हो रहे कटान के दृष्टिगत सुरक्षा पर नज़र बनाये रखने व एहतियात बरतने के साथ साथ उचित दिशा-निर्देश दिया। जिससे भविष्य में किसी भी होने वाले खतरे व जान माल के नुकसान से आमजनमानस की सुरक्षा की जा सके।
उक्त निरीक्षण के दौरान नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शोहरतगढ़ सौरभ गुप्ता,अरविंद वर्मा, गंगा मिश्र,परमाकर बाबा, अभिलाष मिश्र,सनी उपाध्याय , महेश वर्मा,विपिन सोनी एवं तमाम लोग मौके पर उपस्थिति रहे।