विधायक विनय वर्मा ने भूमि पूजन कर अपनी निधि से निर्मित होने वाले विशाल कक्ष के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
“शोहरतगढ़ विधानसभा के अंतिम व्यक्ति को विकास कार्यो का लाभ मिले,यह मेरी नैतिक जिम्मेंदारी–विनय वर्मा”
“शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा प्रयासरत रहना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता” –विनय वर्मा
सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के शोहरत को बनाने की दिशा में अपनी पहली विधायक निधि अंतर्गत पहला कार्य वीणावादिनी माता सरस्वती के मंदिर से शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने हेतु उपयोग किया है। विकास खण्ड शोहरतगढ़ अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में अपने विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2022-2023 के अधीन 21.31 लाख से कक्ष निर्माण कार्य का श्रीप्रकाश शुक्ला (विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के साथ भूमि पूजन कर विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन के साथ किया। इस अवसर पर जिला मंत्री विपुल कुमार सिंह,प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा की गरिमायी उपस्थित रही।
शोहरतगढ़ विधायक ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा प्रयासरत रहना मेरी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है और यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा, मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यों को पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी अतिथियों तथा सम्मानित जनता-जनार्दन एवं विद्यालय परिवार के सभी गुरुजनों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।