Thu. Feb 6th, 2025

विधायक विनय वर्मा ने मंत्री को दिखाई 20 दिन की निर्मित गुणवत्ता विहीन सड़क की तश्वीर

सिद्धार्थनगर–18 नवंबर 2022

विधायक विनय वर्मा ने मंत्री को दिखाई 20 दिन की निर्मित गुणवत्ता विहीन सड़क की तश्वीर

“स्थानीय जनता ने विधायक को किया था जगह जगह धंस चुकी भ्रष्टाचार से बनी सड़क की शिकायत”

“विधायक ने शिकायत को संज्ञान में लेकर मंत्री लोकनिर्माण से मिलकर की थी टीएसी जांच की मांग”

“विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आपसी मिली भगत से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की जिम्मेंदार जमकर उड़ा रहे है धज्जियाँ”

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने लोकनिर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर गुणवत्ता विहीन मानक से बनाई गई 20 दिन की उखड़ी हुई सड़क की तश्वीर (फोटो) दिखाई।विधायक ने लोकनिर्माण विभाग के मंत्री से कहा कि जून 2022 में जोगिया ब्लॉक के भैंसहवां बांध से जीतपुर चौराहे तक pwd विभाग के द्वारा निर्मित सड़क मात्र 20 दिन में टूटकर गिट्टियां इधर उधर बिखरकर गहरे गड्ढे में तब्दील होकर अंदर से मिट्टी निकलकर बाहर दिखाई देने लगा।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि इस सड़क की खराब गुणवत्ता से निर्माण होने के कारण मैंने पत्र देकर टीएसी जांच कराने की मांग की थी। लेकिन अभी तक सड़क की टीएसी जांच पूरी नहीं हुई है। विधायक के अनुसार लोकनिर्माण विभाग मंत्री ने प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग को टीएसी जांच जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि त्वरित विकास योजना के माध्यम से 8.50करोड रुपये की लागत से बनाई गई 10.5 km सड़क बनने के 20 दिन में ही धंसने लगी। सड़क की गुणवत्ता खराब होने के कारण स्थानीय लोगो ने विधायक से सड़क धंसने की शिकायत की थी।अब इस सड़क की कार्य गुणवत्ता टीएसी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सड़क मानक के अनुरूप बनाया गया है या लीपापोती का कार्य किया गया है। जबकि प्रान्तीयखण्ड लोकनिर्माण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा 81लाख रुपये में स्वीकृत 1km की बजाय 500 से 600mts ही सड़क ही बनाई गई है।

इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के प्राविधिक परीक्षक ने 15 नवम्बर को दिए गए पत्र में विधायक को अवगत कराया है कि 7 और 8 दिसंबर को सड़क के निरीक्षण की तारीख निर्धारित की गई है। इस मौके पर विधायक अपने प्रतिनिधि के माध्यम से साक्ष्य प्रस्तुत कर जांच में सहयोग करें।

blank blank blank blank

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464