Fri. Jan 31st, 2025

विधायक विनय वर्मा ने सेवा निवृत्त हुए जिला जज प्रमोद कुमार शर्मा को अपने आवास/कैंप कार्यालय पर ससम्मान दी गई विदाई..

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक-31 अगस्त 2022

विधायक विनय वर्मा ने सेवा निवृत्त हुए जिला जज प्रमोद कुमार शर्मा को अपने आवास/कैंप कार्यालय पर ससम्मान दी गई विदाई..

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सिद्धार्थनगर स्थित अपने आवास/कैंप कार्यालय पर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके (सेवा निवृत्ति) जिला जज प्रमोद कुमार शर्मा का ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन कर सभी सहयोगियों (अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी) के साथ सपरिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनका स्वागत-सम्मान किया।

इस अवसर पर सपरिवार उन्हें फूल मालाओं से स्वागत करते हुए धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रुप में दिया, तथा अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा जनपद में अपनी सेवाओं तथा ज़िम्मेदारियों के कुशल निर्वहन में एक अभूतपूर्व स्थान स्थापित किए हैं।

न्यायाधीश के पद पर जब तक रहे उनके कार्यकाल न्याय व्यवस्था तथा इससे जुड़े सभी विभागों व जनहित में लाभकारी सारे कार्य नियमित रुप से संपादित हुए हैं,17 महीनों के उनके कार्यकाल में जनपद सिद्धार्थनगर में न्यायालय के कार्यों में कई बार रिकोर्ड बने हैं। गत मार्च में लोक अदालत के माध्यम से 1लाख 11हजार से ज्यादा केस निपटाये गये,अभी अगस्त माह के 13 तारीख को लगभग 1 लाख 38 हजार केसों का निपटारा हुआ।

विधायक विनय वर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि एक बार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पुनः पदस्त होकर हमारे बीच में आयें। जिससे आपके द्वारा समाज को एक नई दिशा तथा न्याय व्यवस्था को एक कुशल मार्गदर्शन मिल सके, साथ ही इस व्यवस्था में लंबित जटिल कार्यों का निष्पादन भी उचित समय पर हो सके।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता, एसपी अग्रवाल, शासकीय अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी,राधे बाबा,राकेश तिवारी,गंगा मिश्रा, सिद्धार्थ अग्रवाल, संजय कसौधन, रवि अग्रवाल, शोभनाथ चौधरी, एम पी गोस्वामी, श्रीमती मुन्नी देवी, हरीश वर्मा,महेश चंद्र वर्मा, विपिन कुमार सोनी, सन्नी उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, विजय गुप्ता, गोलू यादव समेत अपना दल (एस) बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related Post